मौसमी
यह फल रोगियों के लिए एक प्राकृतिक वरदान है।
मौसमी का रस खून को साफ करने की क्षमता रखता है। अतः चर्मरोग से दुःखी रोगी एक -एक गिलास मौसमी का जूस दिन में 3 बार एक माह तक पीयें।
लाभ व उपचार
गर्भवती स्त्री के अन्दर कैल्शियम की कमी होती है। इस कमी को मौसमी का रस दूर करता है।
टाइफाइड के रोगी को अधिक से अधिक मौसमी का रस देना चाहिए। इससे शारीरिक कमजोरी दूर होती है तथा इससे अन्तड़ियों पर बोझ भी नहीं पड़ता। दिल के रोगी को भी मौसमी का रस नलियों को साफ कर मनुष्य को शक्ति प्रदान करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें