तरबूज
यह फल बाहर से हरा , अन्दर से लाल गुदा वाला व बीज काले रंग के होते हैं। यह तासीर में शीतल व गर्मी को दूर करने वाला होता है।
लाभ व उपचार
गर्मी से सिर दर्द
गर्मी से सिर दर्द वाले पुराने रोगी को सुबह एक गिलास तरबूज का रस मिश्री डालकर पीना चाहिए।
जोड़ों के दर्द , पुरसी कब्ज , घुटनों में सूजन , पेशाब में जलन
जोड़ों के दर्द , पुरसी कब्ज , घुटनों में सूजन , पेशाब में जलन रोगों में तरबूज के रस का सेवन करें।
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगी को तरबूज के बीजों का रस प्रतिदिन सुबह पीने से रोग दूर हो जाता है। तरबूज के रस में कुरकुरवोसाइट्रिन नाम का तत्व होता है , जिसकी शक्ति से रक्त कोशिका नली चौड़ी हो जाती है। इसका प्रभाव गुर्दों पर भी पड़ता है , जिससे खून का दबाव कम हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें