बुधवार, 3 मई 2023

सिंघाड़ा

 सिंघाड़ा 

इसकी बेल होती है जो तालावों , पोखरों में फैली होती है। यह हरे मोटे छिलके वाला अन्दर से सफेद फल वाला स्वाद में हल्का मीठा होता है। यह कच्चा या उवालकर खाया जाता है। 

लाभ व उपचार 

मर्दाना कमजोरी में 

शीघ्र पतन या वीर्य पतला हो गया हो तो सिंघाड़े को सुखाकर वारीक कूट पीसकर एक बड़ा चम्मच सुबह गाय के दूध के साथ सेवन करने से मर्दाना कमजोरी दूर होती है व वीर्य गाड़ा हो जाता है। 

दाद , खाज , खुजली में 

सिंघाड़े का निरन्तर सेवन करने से आराम मिलता है। 

प्रदर रोग में 

सूखे सिंघाड़े को पीसकर हलुवा बनावें। इस हलुवे को कम से कम 30 दिन तक खाने से प्रदर रोग ठीक हो जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दाऊदी पीले फूल वाली

दाऊदी पीले फूल वाली   पीले फूल की दाऊदी के पत्ते पीस कर गाय के मट्ठा में उवाल लें। फिर और उसको जहर बाद के ऊपर बाँधे तो पांच छः दिन में फोंड़ा...