सोमवार, 1 मई 2023

आलू बुखारा

 आलू बुखारा 

यह फल गर्मी के दिनों में आता है। इसकी तासीर ठण्डी होती है। 

लाभ व उपचार :-

बवासीर रोग में 

आलू बुखारा अधिक मात्रा में सेवन करें। 

पेचिस संग्रहणी रोग में 

आलू बुखारे का रस निकालकर दिन में 4 बार पीयें। 

खून की कमी व जोड़ों के दर्द में 

आलू बुखारे का रस निकालकर दिन में 3 बार पीयें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दाऊदी पीले फूल वाली

दाऊदी पीले फूल वाली   पीले फूल की दाऊदी के पत्ते पीस कर गाय के मट्ठा में उवाल लें। फिर और उसको जहर बाद के ऊपर बाँधे तो पांच छः दिन में फोंड़ा...