रविवार, 30 अप्रैल 2023

खीरा

 खीरा 

खीरा शरीर में बढ़ रही गर्मी व बढ़ी हुयी चर्बी को कम करता है। 

शुगर में 

खीरे के रस में नींबू तथा काला नमक मिलाकर प्रतिदिन सुबह पीने से यह रोग कम हो जाता है। 

पथरी में 

250 ग्राम खीरे का रस दिन 2 बार पीने से पथरी दूर हो जाती है। 

पेशाब की जलन में 

जब अधिक गर्मी के कारण पेशाब पीला आने लगता है या पेशाब में जलन होती है तो सुबह उठते ही एक छोटा ग्लास खीरे का रस नींबू मिलाकर पीना चाहिए। 

पेट की गैस व पित्त रोग में 

अधिक से अधिक खीरा नींबू डालकर खाना लाभ प्रद है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दाऊदी पीले फूल वाली

दाऊदी पीले फूल वाली   पीले फूल की दाऊदी के पत्ते पीस कर गाय के मट्ठा में उवाल लें। फिर और उसको जहर बाद के ऊपर बाँधे तो पांच छः दिन में फोंड़ा...