बुधवार, 17 मई 2023

पानड़ी

पानड़ी 

पानड़ी का वृक्ष छोटा होता है , इसका अतर सूँघने से मस्तक पीड़ा दूर हो जाती है। अतर को गरम कर दिन में चार बार मस्तक पर लगाने से सिर की पीड़ा शान्त हो जाती है। पानड़ी के अतर में जायफल घिसकर मिलावै। इस अतर को दो तीन बार सूँघे तो सरसाम रोग शान्त हो जाता है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दाऊदी पीले फूल वाली

दाऊदी पीले फूल वाली   पीले फूल की दाऊदी के पत्ते पीस कर गाय के मट्ठा में उवाल लें। फिर और उसको जहर बाद के ऊपर बाँधे तो पांच छः दिन में फोंड़ा...